ब्रेकिंग न्यूज : लखनऊ जा रहे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर रोकने को पुलिस तैयार
नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Rahul Gandhi : राहुल गांधी की फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भर ली है। फ्लाइट से राहुल गांधी लखनऊ जा रहे हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं। लखनऊ से राहुल लखीमपुर जाना चाहते हैं लेकिन प्रसाशन ने साफ कहा है कि उनको आगे जाने नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर यूपी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।
आज राहुल (Rahul Gandhi) के साथ छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी लखनऊ पहुंचकर लखीमपुर के लिए रवाना हुए।