BREAKING NEWS: एयर इंडिया फ्लाइट में मोबाइल फोन फटा, ‘इमरजेंसी लैंडिंग’

air india
उदयपुर। Air India: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट के कारण विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। तकनीकी जांच के बाद विमान को दिल्ली भेजा गया।
उड़ान के दौरान फ्लाइट के अंदर मोबाइल फोन की बैटरी फट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कुछ यात्रियों को विमान से उतारा गया। इसके बाद विमान की गहनता से जांच की गई। सब कुछ सही पाए जाने के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
बताया जा रहा है कि यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या-470 में हुई। इस विमान ने दोपहर 1 बजे उदयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार थे। फोन की बैटरी का धमाका इतना तेज था कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री डर गए। विमान चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की समीक्षा की। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।