BREAKING: दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नाम तय..

BREAKING: दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नाम तय..

BREAKING: Names decided for appointment of two election commissioners

Names decided for appointment of two election commissioners

-जल्द नियुक्ति के औपचारिक आदेश भी होंगे जारी

नई दिल्ली। appointment of two election commissioners: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए हुई बैठक में दो नाम तय कर दिए गए जिसमें है पंजाब से श्री सुखबीर सिंह संधू और केरल से श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता के नामों पर सहमति बनी है। जल्द ही उनकी नियुक्ति के औपचारिक आदेश भी जारी हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री के अलावा इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह एवं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि उनके पास बहुमत है।

इससे पहले, उन्होंने मुझे 212 नाम दिए थे। लेकिन नियुक्ति से 10 मिनट पहले उन्होंने मुझे फिर से सिर्फ छह नाम दिए। मुझे पता है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश समिति में नहीं हैं। सरकार ने ऐसा कानून बनाया है कि मुख्य न्यायाधीश हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं और केंद्र सरकार एक अनुकूल नाम चुन सकती है।

श्री चौधरी ने कहा मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह मनमाना है लेकिन जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसमें कुछ खामियां हैं। उसे दूर करने की जरूरत है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *