Breaking:ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, वित्तीय अनियमितता है कारण

Breaking:ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, वित्तीय अनियमितता है कारण

Breaking: Rural Agricultural Extension Officer had to take bribe expensive, suspended

RAEO Suspended

अंबिकापुर/नवप्रदेश। Suspended : अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत भफौली के सचिव ललित सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भफौली के सचिव ललित सिंह (Suspended) के खिलाफ जनपद पंचायत अम्बिकापुर के CEO द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में गंभीर अनियमितता पाया गया, जिसे छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत माना गया है। साथ ही सचिव ने पंचायत के अन्य कार्यों में भी लापरवाही बरती है जिसके कारण ही ललित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन (Suspended) अवधि में ग्राम पंचायत सचिव ललित सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर में नियत किया गया है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।