Breaking : तेलंगाना में अगवा पूर्व सरपंच की नक्सलियों ने की हत्या, मुख़बिरी के शक में….

Breaking : तेलंगाना में अगवा पूर्व सरपंच की नक्सलियों ने की हत्या, मुख़बिरी के शक में….

Breaking: Former sarpanch kidnapped in Telangana was killed by Naxalites, on suspicion of informer….

Naxalites Killed Sarpanch

बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalites Killed Sarpanch : पुलिस की धमक के बावजूद नक्सली आतंक बीजापुर और उससे सटे इलाकों में जारी है। मंगलवार देर रात नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर शव को सड़क में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले बीजापुर से सटे तेलंगाना मुलगु जिले के वेंकटापुरम तहसील के सुरा वेडू गांव के पूर्व सरपंच रमेश कोरसा को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस भी भरसक प्रयास में जुटी थी, लेकिन असफल रही। मंगलवार देर रात पूर्व सरपंच की गला रेट कर हत्या ()कर दी और उसके शव को उसुर ब्लॉक के कोत्तापल्ली गांव के करीब सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। इस वारदात से गांव के लोग सहमे हुए है।

पुलिस ने मृतक रमेश कोरसा के शव (Naxalites Killed Sarpanch)को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद परिजनों को सौंपा जायेगा। अब तक किसी भी नक्सली संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस हत्या की खोजबीन कर रही है।

गौरतलब है कि नक्सल इलाके में आये दिन वारदात की खबर आती रहती है। नक्सलियों द्वारा पुलिस मुख़बिरी के शक में ग्रामीण और युवाओं की हत्या (Naxalites Killed Sarpanch)कर दिए जाते है। वही स्थानीय पुलिस प्रशासन भटके ग्रामीणों को मूल धारा में जोड़ने और नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रेरित करने लोन वर्राटू अभियान भी चला रहा है, जो सफल भी हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *