Breaking, Fire In Hospital : राजधानी के अस्पताल में लगी आग, मरीजों में हड़कंप, मौके पर दमकल गाड़ियां

Breaking, Fire In Hospital : राजधानी के अस्पताल में लगी आग, मरीजों में हड़कंप, मौके पर दमकल गाड़ियां

Breaking, Fire In Hospital

दिल्ली, नवप्रदेश। राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Breaking, Fire In Hospital) में शुक्रवार के तड़के भीषण आग लग गई। इस घटना से मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।

जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने दमकल गाड़ियों को बुलाया और समय रहते आग पर (Breaking, Fire In Hospital) काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार सफदरजंग अस्पताल में मामूली आग लगी थी जो अस्पताल के स्टाफ ने दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही काबू कर ली थी।

दमकल विभाग ने बताया कि यहां एक एलीवेटर के स्टेबलाइजर में आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू (Breaking, Fire In Hospital) पा लिया गया। यहां सुबह करीब 8.45 बजे आग लगी थी।

You may have missed