Breaking Congress's Second List Released : CG के 5 नाम फाइनल, घोषणा बाद में, 6 राज्यों के 43 नाम का ऐलान

Breaking Congress’s Second List Released : CG के 5 नाम फाइनल, घोषणा बाद में, 6 राज्यों के 43 नाम का ऐलान

Breaking Congress's Second List Released :

Breaking Congress's Second List Released :

कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से, वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे

नवप्रदेश डेस्क। Breaking Congress’s Second List Released : कांग्रेस नेता अजय माकन और केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरी लिस्ट के नामों को बताया। मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। 6 राज्यों से 43 नाम, इनमें 13 ओबीसी हैं। एक मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल है।

असम से 12 , गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार का नाम है। इस लिस्ट में OBC- 13, SC-10 , ST- 9 और एक मुस्लिम है। लिस्ट में 76.7% की उम्र 60 साल से कम है। बता दें कि 8 मार्च को 39 सीटों के लिए पहली लिस्ट जारी की थी।

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *