BPLPGC : वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पंहुचे मंत्री डहरिया... दानदात्री मनियारी लोधी की मूर्ति का किया अनावरण

BPLPGC : वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पंहुचे मंत्री डहरिया… दानदात्री मनियारी लोधी की मूर्ति का किया अनावरण

BPLPGC: Minister Dahria arrived at the annual affection conference... unveiled the statue of donor Maniyari Lodhi

BPLPGC

आरंग/नवप्रदेश। BPLPGC : शासकीय बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग में कोरोना काल के बाद पहली बार हो रहे वार्षिक स्नेह, आनंद मेला, स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे।

कम्प्यूटर लैब का किया भूमिपूजन

सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। तत्पचात  महाविद्यालय परिवार की ओर से मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके बाद मंत्री डॉ. डहरिया ने आरंग कॉलेज के लिए भूमि दान करने वाली दानदात्री मनियारी बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया एवं 48 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले कम्प्यूटर लैब का भूमिपूजन किया।

1 करोड़ रूपये का किया घोषणा

इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया तथा मंच के माध्यम से महाविद्यालय के विकास के लिए 1 करोड़ रूपये की घोषणा भी किए। जिसमें मंच ऑडिटोरिया निर्माण के लिए 50 लाख रूपये, बाउंड्रीवॉल एवं गेट के लिए 20लाख रूपये, तथा कॉलेज में आवश्यकता अनुसार अन्य कार्य के लिए 30 लाख रूपये की घोषणा की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के.के.चंद्राकार अध्यक्ष जनभागीदारी समिति आरंग, चंद्रशेखर चंद्राकार अध्यक्ष नगर पंचायत आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,

भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, डॉ.के. एन.शर्मा प्राचार्य, प्रो.एच.एल.वर्मा छात्रसंघ प्रभारी, मंगलमूर्ति अग्रवाल, राजेश्वरी साहू,नारायण कुर्रे, खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, भरत लोधी, सुमन देवांगन, ऋषभ गोस्वामी, चंद्रहास साहू, अब्दुल कादिर गोरी, गणेश बांधे, दुकलहीन बाई, विष्णु भारद्वाज, दिलीप चंद्राकार, मनीष चंद्राकार, आलोक शर्मा, धनेश्वरी खिलावन निषाद, डॉ.घनश्याम टंडन, भीम जलक्षत्री, उपेंद्र साहू, 

डॉ.नंदकुमार कोशले, अमन खान, सलमा बेगम, मीना सोनी, सजल चंद्राकर, शुभांशू साहू, सत्येंद्र चेलक, राजेश बारल, मंजू चंद्राकार,रानू सेन, नंदी यादव, मोहेंद्र साहू,टिकेश्वर गिलहरे, जितेंद्र पारधी, कु.रेणुका वर्मा अध्यक्ष छात्रसंघ, कु.प्रकृति गुप्ता उपाध्यक्ष, कु.सुरीली सचिव, जनार्दन यादव सहसचिव सहित बड़ी (BPLPGC) संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *