Bollywood Richest Heroine 2025 : 10 साल से फिल्मों से दूर, फिर भी नंबर वन…भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस…4600 करोड़ की मालकिन

Bollywood Richest Heroine 2025
ना कोई सुपरहिट फिल्म पिछले दशक में, ना ग्लोबल शो… फिर भी जूही चावला ने आलिया-दीपिका को पछाड़ते हुए 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में टॉप किया। वजह? बिजनेस माइंड और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट।
Bollywood Richest Heroine 2025 : बॉलीवुड में जहां हर हफ्ते नई अभिनेत्रियां चमकती और ढलती हैं, वहीं जूही चावला ने बिना कैमरे के सामने आए ही ऐसा आर्थिक मुकाम छू लिया, जो आज की सबसे पॉपुलर हिरोइनों के लिए भी सपना है।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, जूही की कुल संपत्ति ₹4600 करोड़ आँकी गई है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं।
कैसे बनाई संपत्ति का साम्राज्य?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शुरुआती निवेश
टीम की ब्रांड वैल्यू अब हज़ारों करोड़ में
हर सीजन के साथ ROI बढ़ता गया
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर
शाहरुख खान और जय मेहता के साथ शुरुआत
‘मैं हूं ना’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी हिट फिल्में
डिजिटल प्रोडक्शन और VFX में भी कंपनी की हिस्सेदारी
रियल एस्टेट, ग्रीन एनर्जी, वेलनेस में निवेश:
देशभर में प्रॉपर्टी
सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स में (Bollywood Richest Heroine 2025)हिस्सेदारी
हेल्थ टेक और ऑर्गेनिक वेलनेस कंपनियों में निवेश
बॉलीवुड(Bollywood Richest Heroine 2025) में आखिरी फिल्में भले पुरानी हों, लेकिन माइंडसेट पूरी तरह मॉडर्न है
90s की सुपरस्टार रही जूही ने अपनी मासूमियत से करोड़ों दिल जीते
एक्टिंग छोड़ने के बाद फोकस किया बिजनेस बिल्डिंग और फाइनेंशियल ग्रोथ पर
आज जूही न सिर्फ फाइनेंशियली फ्री, बल्कि प्रेरणा की प्रतीक भी हैं