लॉकडाउन में फिट रहने के लिए preity zinta ने ढूंढा तरीका

लॉकडाउन में फिट रहने के लिए preity zinta ने ढूंढा तरीका

Bollywood, Preeti Zinta, lockdown, Find a new way, corona virus,

preity zinta

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की बबली गर्ल प्रीति जिंटा (preity zinta) ने लॉकडाउन (lockdown) में फिट रहने का नया तरीका ढूंढ निकाला (Find a new way) है। कोरोना वायरस (corona virus) के कारण सभी बॉलीवुड सितारे इन दिनों लॉकडाउन हैं और क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं।

सभी कलाकार फिट रहने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, प्रीति जिंटा (preity zinta) ने लॉकडाउन में एक्सरसाइज का नया तरीका ढूंढ निकाला है। प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लैंप के सहारे वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

प्रीति जिंटा (preity zinta) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। प्रीति जिंटा के इस वीडियो में उनकी एनर्जी और अंदाज देखने लायक है।

इसमें प्रीति (preity zinta) येलो टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स में नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, क्वारंटीन के दौरान फिट रहने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। साधारण शब्दों में, जुगाड़ ऐसा होता है।

प्रीति (preity zinta) के इस वीडियो के लिए फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं, साथ ही इसे अब तक दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *