बॉलिवुड की नई प्रियंका चोपड़ा बनेंगी दिशा पाटनी?

बॉलिवुड की नई प्रियंका चोपड़ा बनेंगी दिशा पाटनी?

Bollywood actresses, Different identity, Disha Patani, navpradesh,

disha patani

बॉलिवुड अभिनेत्रियों (Bollywood actresses) में अपनी अलग पहचान (Different identity) बनाने और सफलता हासिल करने में शुमार हुई दिशा पाटनी (Disha Patani)।

आने वाली फिल्म ‘मलंग’ में जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। दिशा पाटनी मशहुर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के नक्शेकदम पर चलना चाहती है।

इस फिल्म के आने से दिशा के फैंस उत्साहित है। दिशा प्रियंका चोपड़ा से बेहद प्रभावित है और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्री बनना चाहाती है।

दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा इस बात को कहा था। दिशा प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करती है।

‘एक छोटे शहर से आकर ना सिर्फ बॉलिवुड बल्कि आज हॉलिवुड में अपना मुकाम बनाना आसान काम नहीं। प्रियंका ने जो किया है, उससे अपने देश का नाम भी ऊंचा हुआ है।

दिशा का कहना है कि ‘मैंने यहां सभी बड़े ऐक्टर्स के साथ काम किया है और अच्छे रोल मुझे ऑफर हो रहे हैं। दिशा मानती है कि बॉलिवुड में बेहतर मुकाम के लिए काफी काम बाकी है।

https://www.instagram.com/p/B8DmC8TgeiC/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *