Kriti Sanon ने कहा जो लोग निगेटिविटी फैलाते है वो कुछ समय के लिए... |

Kriti Sanon ने कहा जो लोग निगेटिविटी फैलाते है वो कुछ समय के लिए…

Bollywood actress, Kriti Sanon, Negativity, Disperse, some time be happy,

kriti sanon

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) कृति सैनन (Kriti Sanon) का कहना है कि नेगेटिविटी फैलाने (Negativity Disperse) वाला कुछ समय (some time) तक ही खुश (be happy) रह सकता है। कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर कर्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

उन्होंने (Kriti Sanon) ‘द सीक्रेट प्लेइंग की एक ऑडियो बुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जिस तरह की एनर्जी वह वातावरण को देगी उसी तरह की एनर्जी उन्हें बदले में मिलेगी।

कृति सैनन (Kriti Sanon) ने कहा, जो व्यक्ति नेगेटिविटी फैलाता है वह कुछ समय के लिए खुश हो सकता है। लेकिन वे कभी भी शांति से नहीं रह पाते। सोचो, विश्वास रखो। मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं, आपके द्वारा सोचे गए विचार और आपके द्वारा बोले जाने वाले शब्द यह फैसला करते हैं कि आपको क्या मिलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *