Kangana Ranaut सुरक्षा घेरे में पहुंची चंडीगढ़, मुम्बई के लिये रवाना, देखें- Video |

Kangana Ranaut सुरक्षा घेरे में पहुंची चंडीगढ़, मुम्बई के लिये रवाना, देखें- Video

Bollywood, actress, Kangana Ranaut, mohali, Left for mumbai,

Kangana Ranaut

चंडीगढ़। अभिनेता सुशांत राजपूत हत्याकांड और बॉलीवुड में ड्रग्ज़ चलन को लेकर आवाज बुलंद कर शिव सेना सांसद संजय राउत, महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस के साथ टकराव के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut mohali) मनाली से मुम्बई के लिये रवाना (Left for mumbai) हो चुकी हैं।

कंगना सड़क रास्ते से कार से आज सुबह यहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची जहां से वह दोपहर बाद विमान से मुम्बई के लिये रवाना होंगी। कगंना एयरपोर्ट पहुंचने पर सुरक्षा घेरे में चैक इन काउंटर पर पहुंची। कंगना को केंद्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की है।

कंगना को यह सुरक्षा तब मिली जब उन्होंने मुंबई पहुंचने पर उन पर हमला होने तथा जान को खतरा होने की केंद्र सरकार के समक्ष आशंका व्यक्त की थी। हिमाचल के मंडी में कंगना का पैतृक घर है। कंगना के साथ बहन रंगोली चंदेल, निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी उनके साथ हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *