अपनी बेटी Nysa को बॉलीवुड में लांच नहीं करेंगी काजोल...देखें इंस्टाग्राम पर फैन्स..

अपनी बेटी Nysa को बॉलीवुड में लांच नहीं करेंगी काजोल…देखें इंस्टाग्राम पर फैन्स..

Bollywood, actress, Kajol, Daughter Nyasa, Will not launch in Bollywood,

nysa devgan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Bollywood actress Kajol) का कहना है कि वह अपनी बेटी न्यासा (Nyasa) को बॉलीवुड में लांच (Will not launch in Bollywood) नहीं करेंगी। काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ बातचीत की।

इस दौरान फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे और काजोल ने भी सभी को जवाब दिया। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी तो काजोल ने कहा, नहीं।

फिर दूसरे ने पूछा कि क्या न्यासा का फिल्मों में आने का मन है तो काजोल ने इसका जवाब भी ना में ही दिया।

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अभी 17 साल की हैं और उनकी बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है।

https://www.instagram.com/p/B_PjUdvnbtP/

लेकिन फिर भी न्यासा की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज आते ही वायरल हो जाती हैं।

हालांकि न्यासा को लाइमलाइट पसंद नहीं है। न्यासा को कई बार उनके आउटफिट्स को लेकर ट्रोल किया जा चुका है जिससे काजोल और अजय दोनों को काफी दुख पहुंचा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *