बॉलीवुड में डेब्यू करने के तैयार है शनाया कपूर

बॉलीवुड में डेब्यू करने के तैयार है शनाया कपूर

Bollywood actor, Sanjay Kapoor's, daughter, Shanaya Kapoor, debuts in Bollywood,

Shanaya Kapoor


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood actor) संजय कपूर की बेटी (Sanjay Kapoor’s daughter) शनाया कपूर बॉलीवुड में डेेब्यू (Shanaya Kapoor debuts in Bollywood) करने जा रही है। संजय कपूर ने बताया कि उनकी बेटी शनाया के डेब्यू में देरी कोरोना महामारी के कारण हो रही है।

https://www.instagram.com/p/CAYdCLlg56p/

लेकिन वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। शनाया सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती है। फैन्स उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेकरार है।

https://www.instagram.com/p/BrzoDyqHvEi/

शनाया ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इस पर संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे खुशी है कि शनाया ने फिल्मों की खूबसूरत दुनिया में अपने सफर की शुरूआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शरण शर्मा आपके साथ की। आप एक बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक और एक सुपर इंसान भी हैं।

https://www.instagram.com/p/BrnSgVRHdDF/

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *