Board Exam : रविवार को लगेगी 10वीं और 12वीं की स्पेशल क्लास
रायपुर, 15 फरवरी। Board Exam : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। सोमवार को करीब डेढ़ महीने बाद स्कूलों को फिर से खोला गया, लेकिन 50 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचे। वहीं रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने प्रिंसिपल्स की बैठक ली, जिसमें तय किया गया है कि परीक्षा तक रविवार को भी क्लासेस लगेंगी।
ये स्पेशल क्लासेस होंगी। सभी विषयों के टीचर स्कूल पहुंचेंगे और परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब रविवार को भी स्कूल खुलेंगे। इस संबंध में आदेश ज़ारी कर दिए गए है। ये फैसला बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने के मद्देनजर लिया गया हैं।
ज़ारी आदेश के मुताबिक हर रविवार को स्कूलों (Board Exam) में कक्षा 10वीं और 12वीं की स्पेशल क्लास लगाई जाएगी। डीईओ ने इस मामलें में कहा कि “काफी दिनों तक स्कूलों के बंद रहने से कोर्स का सिलेबस काफी पिछड़ गया है, जिससे छात्रो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो दिखाकर करवाई जाएगी तैयारी
छात्रों की इस समस्या दूर करने के लिये रायपुर में रविवार को भी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रिंसिपल एमआर सावंत ने बताया कि साल 2018-19 के टॉपर बच्चों को हमने नए स्टूडेंट्स से जोड़ा है। वो भी एग्जाम के पैटर्न बच्चों को बता रहे हैं। आंसर लिखने का तरीका और टाइम मैनेजमेंट के बारे बता रहे हैं। इसके अलावा टीचर वीडियो बना रहे हैं, हम ऐसे सवालों को हल करते हुए समझा रहे हैं, जो परीक्षा में आ सकते हैं। ये वीडियो वॉट्सऐप के जरिए स्टूडेंट्स को भेजे जा रहे हैं।
परीक्षा को लेकर तैयारी
इस बार के बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स स्कूल जाकर परीक्षा देंगे, इसके लिए अलग सेंटर नहीं है। जो बच्चा जहां पढ़ता है उसी स्कूल में पेपर सॉल्व करने जाएगा। अगर स्टूडेंट को कोरोना संक्रमण हो तो भी वो परीक्षा में शामिल हो सकता है। वो स्कूल में जानकारी देगा, उसके बाद उसके अलग कक्ष में बैठने की व्यवस्था होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी।
3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा
वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी।
12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 2 लाख 90 हजार है। वहीं 10वीं में 3 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।
कुल 6 लाख 83 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि लगातार कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणीं के दौरान 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होनी है। अब बाकी दिनों की तरह ही संडे को भी स्कूल खुलें (Board Exam) जायेंगे। इसके साथ ही हर विषय के विशेषज्ञ शिक्षक स्कूलों में परीक्षार्थियों के शंकाओं का समाधान करेंगे।