BJP's Taunt On Congress Rally : कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को खींच-खींचकर ले जा रही

BJP’s Taunt On Congress Rally : कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को खींच-खींचकर ले जा रही

BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress :

BJP State Spokesperson Kedar Gupta Replied To Congress :

प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने बयान में कहा- भाजपा जो निर्णय लेती है, वह जनता के हित में होते हैं

रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s Taunt On Congress Rally : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा- कांग्रेस पार्टी को उसके स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं को ढोकर और खिंच-खींचकर ले जाना पड़ रहा है। बीजेपी बोली जिला अध्यक्षों को 10 गाड़ी और विधायकों को 50 गाड़ी का टारगेट थमाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने तंज कसा है कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को सबसे पुरानी पार्टी बता रहे हैं और हालत यह है कि उसके स्थापना दिवस पर भी ढोकर ले जाना पड़ रहा है। कोई स्वस्फूर्त इस कार्यक्रम में जाना नहीं चाहता। श्री गुप्ता ने कहा कि किसी के दिल में आज कांग्रेस के लिए सम्मान बाकी नहीं है और जब सम्मान बाकी नहीं तो स्वस्फूर्त जाएंगे कैसे?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस का पूरी तरह से सूर्य का अस्त हो चुका है। श्री गुप्ता ने कहा कि 20 करोड़ रुपए का माँ दंतेश्वरी में डीएमएफ के तहत कैसे काम हो रहा था? पूरा भ्रष्टाचार कर दिया। न गाय को छोड़ा,न राम को छोड़ा, ना ही दंतेशवरी मॉ को छोड़ा,धर्म के नाम पर डीएमएफ में भी 20 करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आया, यह बंदरबाँट अब नहीं चलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *