BJP's 'Electoral' Chariot of Change : रायपुर में प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने पूजा कर किया रवाना

BJP’s ‘Electoral’ Chariot of Change : रायपुर में प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने पूजा कर किया रवाना

BJP's 'Electoral' Chariot of Change :

BJP's 'Electoral' Chariot of Change :

12 सितंबर को दंतेवाड़ा से परिवर्तन रथ यात्रा को अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, दूसरा रथ 16 को होगा रवाना

रायपुर/नवप्रदेश। BJP’s ‘Electoral’ Chariot of Change : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की परिवर्तन यात्रा का रथ सोमवार को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से दंतेवाड़ा और जशपुर के लिए रवाना हो गया। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल और पवन साय ने रथ का विधिवत पूजन किया।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा का रथ रवाना हुआ। रथ के साथ LED स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं।

12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा निकलेगी। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

84 आम सभा, 85 स्वागत सभा और 7 रोड शो होंगे

0 पहली यात्रा 12 सितंबर को रवाना होगी। इस दौरान 45 आम सभा, 32 स्वागत सभा और 5 रोड शो होंगे। यात्रा का संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को बनाया गया है। उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा और सचिन बघेल रहेंगे।

0 दूसरी यात्रा 16 सितंबर को रवाना होगी इसके संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। ये 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आम सभा, 53 स्वागत सभा और 2 रोड शो होंगे।

रथ में LED स्क्रीन से प्रचार, आरोप पत्र भी बाटेंगे

रथ के साथ LED स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किलोमीटर की यात्रा बीजेपी करने वाली है। पहली यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और दूसरी यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।

बीजेपी के इन बड़े नेताओं की रथ में तस्वीर

रथ में लगाए गए पोस्टर में बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सरोज पाण्डेय और लता उसेंडी की फोटो रथ में चस्पा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *