BJP's Allegations : राहुल गांधी के इस नाइट क्लब वीडियो पर बवाल, देखें |

BJP’s Allegations : राहुल गांधी के इस नाइट क्लब वीडियो पर बवाल, देखें

BJP's Allegations: Ruckus over this nightclub video of Rahul Gandhi, watch

BJP's Allegations

नयी दिल्ली। BJP’s Allegations : राहुल गांधी का नाइट क्लब में मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नेपाल का है, जहां इन दिनों राहुल गांधी एक कार्यक्रम के सिलसिले में गये हुए हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया (BJP’s Allegations) में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। काठमांडू के नाइट क्लब में राहुल गांधी की मौजूदगी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो LORD OF THE DRINKS, NEPAL का है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए। 

पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी। वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं। जब उनकी पार्टी और देश के लोगों को उनकी जरूरत है, तब वे नेपाल में पार्टी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर साधा निशाना

उधर, बीजेपी (BJP’s Allegations) के अन्य नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है। उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है। बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे। अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं। उनमें निरंतरता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *