BJP Ruckus In Public Works : सड़क में गड्ढों को लेकर भाजपा का लोकनिर्माण में हल्लाबोल, अधिकारी का आश्वासन, शनिवार से शुरू होगा काम

BJP Ruckus In Public Works : सड़क में गड्ढों को लेकर भाजपा का लोकनिर्माण में हल्लाबोल, अधिकारी का आश्वासन, शनिवार से शुरू होगा काम

BJP Ruckus In Public Works,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। नगर निगम सीमा क्षेत्र के तक़रीबन सभी जर्जर सड़कों को सुधरवाने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह भाजपा पार्षद दल , मंडल अध्यक्षों व् कार्यकर्ताओं ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में  स्थानीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया ।

प्रदर्शन के दौरान शुरुआत में कार्यालय में विभाग द्वारा तालाबंदी कर दी गई थी लेकिन फिर उसे खुलवाकर कार्यपालन अभियंता के चेंबर में भाजपा के लोग कई घंटे तक अपनी मांगें मनवाने अड़े रहे और जल्द ही सडकों के मरम्मत ना किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन को लेकर सुबह साढ़े दस बजे से ही बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व् कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए थे जहाँ से वो पैदल रैली की शक्ल में लोक निर्माण कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया । 

लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि राजनाँदगाँव नगर निगम सीमा अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की जितनी भी सड़कें हैं वो सब जर्जर हो गई हैं लेकिन विभाग के द्वारा किसी भी तरह से उनका नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सड़कों का नवीनीकरण नहीं हुआ तो भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।     

लगातार झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री- किशुन यदु

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार यह प्रचारित कर रहे हैं कि विभागों में भरपूर पैसा दिया जा रहा है लेकिन जब पैसा दिया जा रहा है तो किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य हो क्यों नहीं रहा ? किशुन यदु ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री गलत बोल रहे हैं या फिर उनके विभाग के अधिकारी विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव ही नहीं भेज पा रहे हैं जिससे संस्कारधानी की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं । नवरात्र के समय भी भक्तों को गड्ढों के बीच से गुजरना पडेगा जो बहुत ही निंदनीय विषय है ।

यह लोग रहे प्रमुखता से मौजूद

लोक निर्माण विभाग के घेराव प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी , उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायज़ादा , शिव वर्मा ,पारुल जैन , मणि भास्कर गुप्ता , विजय राय ,दुर्गेश यादव ,अरुण साहू , अरुण देवांगन , उत्तरा अरुण दामले , गप्पू सोनकर , रानू जैन , हकीम खान , हर्ष रामटेके , पारस वर्मा,गगन आईच , नरेंद्र हंसा , आशीष डोंगरे, प्रखर श्रीवास्तव , मधु बैद, मंटू यादव , अशोक निर्मलकर, बंटी भाटिया , बंटू जैन , मुकेश ध्रुव , जीवन चतुर्वेदी , सरस्वती यादव ,गीता साहू , कमलेश लहरे ,आशीष जैन , आदित्य पराते ,  जहीर अब्बास , रफीक खान ,  असलम खान ,  गोविंदा यादव , मोतीलाल , पूरन ठाकुर , हेमेंद्र मानिकपुरी , डोमन देवांगन ,कमलेश प्रजापति , सोहन साहू , प्रकाश मार्कण्डेय , भीषम देवांगन ,जैकी सोनकर , राघव ठक्कर , उत्तम निषाद ,

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *