BJP Leaders Claimed Victory : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार, महेश कश्यप सहित ने डाला वोट

BJP Leaders Claimed Victory : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार, महेश कश्यप सहित ने डाला वोट

BJP Leaders Claimed Victory :

BJP Leaders Claimed Victory :

भाजपा बोली- बस्तर की जनता का उत्साह बता रहा है मोदी प्रचंड मतों से आ रहे है

जगदलपुर/नवप्रदेश। BJP Leaders Claimed Victory : बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार, महेश कश्यप सहित ने डाला वोट। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कतार में लगकर पोलिंग बूथ संख्या 130 शांतिनगर, जगदलपुर के दंतेश्वरी प्राथमिक शाला में मतदान किया। कहा- जनता प्रदेश बीजेपी सरकार एवं मोदी गारंटी पर मुहर लगाएगी और निश्चित ही हम एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

वनमंत्री केदार कश्यप ने अपने गृह ग्राम फरसगुड़ा में कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से बस्तर की जनता से अपील की कि अधिक से संख्या में मतदान करें। मतदान की शक्ति लोकतंत्र में जनता के पास सबसे बड़ी शक्ति होती जिसके जरिए हम अपना भाग्य और भविष्य दोनो बदल सकते है। हमारे कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में बस्तर के हर घर तक पहुंचे है इसलिए परिणाम निश्चित ही हमारे पक्ष होगा।

भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपने गृह ग्राम कलचा के बूथ संख्या 30 में लाइन में लगकर अपने मतदान का प्रयोग किया। इस दौरान वे उत्साह एवं ऊर्जा से भरे दिखाई दिए उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता की खुशहाली समृद्धि एवं शांति के लिए वोट दें। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की मेहनत ही जीत का मंत्र है हमारे कार्यकर्ता साथियों ने खूब मेहनत की है हम निश्चित ही एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे। मोदी की गारंटी पर जनता जमकर मुहर लगाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *