BJP leader Narbir Singh बोले, बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से लड़ूंगा चुनाव

BJP leader Narbir Singh बोले, बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से लड़ूंगा चुनाव

If BJP does not give me ticket, I will contest election from Congress, former minister warned

BJP leader Narbir Singh

पूर्व मंत्री ने दी चेतावनी

चंढ़ीगढ़। BJP leader Narbir Singh: जम्मू-कश्मीर में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में असमंजस देखने को मिला। इसके बाद हरियाणा में भी बीजेपी के सामने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। कई नेता इच्छुक हैं और ऐसा लग रहा है कि नेताओं ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है और उम्मीदवार टिकट पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान जम्मू-कश्मीर में असमंजस की स्थिति रही। बीजेपी को कुछ उम्मीदवार बदलने पड़े। इससे हरियाणा में प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ गई है।

नरबीर सिंह ने बीजेपी को क्या दी चेतावनी?

बीजेपी नेता नरबीर सिंह (BJP leader Narbir Singh) ने गुरुग्राम में कहा मैं बादशाहपुर से चुनाव लड़ूंगा। अगर मुझे बीजेपी से टिकट मिलता है तो अच्छा है। अगर नहीं मिला तो मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ूंगा। नरबीर सिंह ने आगे कहा मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा। बीजेपी में कुछ लोग मेरे पक्ष में हैं, कुछ मेरे खिलाफ हैं।

2019 में बीजेपी ने टिकट काट दिया था

नरबीर सिंह हरियाणा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री हैं। नरबीर सिंह (BJP leader Narbir Singh) ने 2014 में बीजेपी के टिकट पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। फिर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरबीर सिंह को टिकट दिया। अब देखा जा रहा है कि वे आक्रामक हो गए हैं।

कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार

राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि 2019 में केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव के कहने पर नरबीर सिंह का टिकट काटा गया था। इस बात से नरबीर सिंह परेशान था। नरबीर सिंह के कांग्रेस से अच्छे रिश्ते हैं। वह कांग्रेस नेता राव दान सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं। नरबीर सिंह की बेटी की शादी राव दान सिंह के बेटे से हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *