Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : भाजपा नेता की भाई व पिता समेत हत्या, 10 पुलिसवाले हिरासत में

bjp leader, murder, 10 police personnel in custody, navpradesh,

bjp leader murder

श्रीनगर/ए. । भाजपा नेता (bjp leader) की उनके परिवार के अन्य दो सदस्यों के साथ हत्या (murder) कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा में चूक हुई है। 10 पुलिसकर्मियाें (10 police personnel in custody) को हिरासत में ले लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा व्यस्था में चूक की वजह से भारतीय जनता पार्टी के नेता (bjp leader) वसीम बारी, उनके पिता वसीम अहमद तथा उनके भाई उमर बशीर की हत्या (murder) हुई। कुमार ने स्वीकार किया कि सुरक्षा -व्यस्था में चूक हुई और बताया कि भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों (10 police personnel in custody) को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय भाजपा नेता वसीम, उनके पिता तथा उनके भाई की आतंकवादियों ने बुधवार की रात नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के समय ये लोग अपने घर से सटे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इस वारदात समय के समय इन लोगों के पास एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था,जिसके कारण आतंकवादी वारदात को अंजाम देकर भाग निकलने में कामयाब हो गये।

बारी एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के हकदार थे लेकिन उनकी जान को गंभीर खतरा होने के कारण उनकी सुरक्षा में दो पीएसओ लगाये गये थे। इसके अलावा पुलिस की कार्यकारी शाखा के आठ कर्मी भी उनकी सुरक्षा के लिए थे।

Exit mobile version