बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए भाजपा जिम्मेदार: ममता

CM mamata banerjee
कोलकाता। CM mamata banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदारी बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में जहां भी हिंसा भड़कती है उसके पीछे बीजेपी का हाथ होता है। वो सांप्रदायिक हिंसा को भड़काते हैं। ममता बनर्जी ने एक ओपन लेटर में लिखा कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले आरएसएस और बीजेपी हैं।
राज्य के लोगों को बेहद सावधान रहना चाहिए कि वो किसी के उकसावे में न फंसें। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और उसके सहयोगी अचानक बहुत आक्रामक हो गए हैं। ये ताकतें उकसावे के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल कर रही हैं। वे इस पृष्ठभूमि का इस्तेमाल विभाजनकारी राजनीति करने के लिए कर रहे हैं।
राज्यपाल ने किया हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में बीते दिनों हिंसा के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। सूबे के राज्यपाल ने शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने हिंसा पीडि़तों से बात की थी। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कई महिलाएं रो पड़ीं और केंद्रीय बलों की स्थायी तैनाती की गुहार लगाई।