धर्मांतरण मामले पर आक्रामक हुई भाजपा, कार्यकर्ताओं ने किया पुरानी बस्ती थाने का घेराव |

धर्मांतरण मामले पर आक्रामक हुई भाजपा, कार्यकर्ताओं ने किया पुरानी बस्ती थाने का घेराव

BJP became aggressive on the conversion case, workers gheraoed the old Basti police station

BJP on Conversion

रायपुर/नवप्रदेश। BJP on Conversion : धर्मांतरण मामलें में प्रदेश का विपक्ष राज्य सरकार पर दबवाव बनाते दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ने आज बैठक कर, पहले शिकायत किये जाने के बावजूद, धर्मांतरण मुद्दे में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की निंदा की। राज्य सरकार के दमनात्मक कार्रवाई के विरुद्ध चरण बद्ध आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई गई।

इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाने पहुंचकर दूसरे पक्ष को गिरफ्तार करने प्रदर्शन किये। साथ ही पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने लिखित में शिकायत देकर धर्मांतरण करने वाले लोगों व खुलेआम धर्मांतरण (BJP on Conversion) की बात कहने वाले व संविधान की प्रतियां जलाने की बात कहने वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करने के लिए बुधवार तक अल्टीमेटम भी दिया है।

जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने राज्य सरकार पर धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार के मौन पर प्रश्न चिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार ने धर्मांतरण करने वालों पर तो कोई कार्यवाही नहीं की उल्टे शिकायत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को आरोपी बना दिया। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ है।

सुंदरानी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे तक यदि दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता हैं तो भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ वे स्वयं धरने पर बैठेंगे। यही नहीं गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कहे कि धर्मांतरण हमारा अधिकार है और हम धर्मांतरण करेंगे। तो उसे रोकना सरकार (BJP on Conversion) का काम है लेकिन अगर सरकार यह काम नहीं करती तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगे बढ़कर धर्मांतरण करने वालों को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि शासन ने एक तरफा कार्यवाही करने से मना करने पर एसपी को बलि का बकरा बनाया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *