BJP Attack : वर्मी कम्पोस्ट पर सियासत, बोले- 'माटी' देकर किसानों को लूट रही सरकार

BJP Attack : वर्मी कम्पोस्ट पर सियासत, बोले- ‘माटी’ देकर किसानों को लूट रही सरकार

BJP Attack: Politics on Vermi Compost, Said- the government is looting the farmers by giving 'soil'

BJP Attack

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Attack : छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा है कि किसानों से झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार कदम कदम पर किसानों के साथ ठगी कर रही है। अब तो वर्मी कम्पोस्ट के नाम से गोबर मिट्टी का मिश्रण बेचकर किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों का मसीहा बनने का ढोंग करने वाली भूपेश बघेल सरकार किसानों को खाद के नाम पर मिट्टी बेचकर मुनाफाखोरी और भारी भ्रष्टाचार कर रही है।

30 किलो का बताकर बेच रहा है 23 किलो कम्पोस्ट पैकेट

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा (BJP Attack) ने कहा कि किसानों को जो वर्मी कम्पोस्ट दिया जा रहा है, उसका वजन 30 किलो बताया जा रहा है, जो तौलने में 23 किलो निकला है। ऊपर से हद यह कि वह गीला भी है। उन्होंने कहा कि हम भूपेश बघेल सरकार से मांग करते हैं कि वर्मी कम्पोस्ट की बाध्यता वाला काला कानून वापस ले। भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि किसानों के प्रति भूपेश बघेल सरकार की नीयत ठीक नहीं है। इस सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट है।

राजीव गांधी के नाम पर भूपेश बघेल की अन्याय योजना

अंतर राशि किसानों को एकमुश्त देने की बजाय किश्तों में दे रहे हैं और इसे न्याय योजना बता रहे हैं। यह राजीव गांधी के नाम पर भूपेश बघेल की अन्याय योजना है। जिसमें वे अन्नदाता किसान के हक का पैसा देने में किश्तों का अड़ंगा लगा रहे हैं। उपज एक बार में खरीदी है तो एकमुश्त भुगतान होना चाहिए। किसानों की रकम रुला रुलाकर देना भूपेश बघेल और राहुल गांधी की नजर में न्याय हो सकता है लेकिन किसानों के साथ यह छल कपट ही है।

गीला धान नहीं खरीदने का आरोप

भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी (BJP Attack) संदीप शर्मा ने कहा कि किसानों का धान देर से खरीदा तो बेमौसम बरसात में उनका धान बर्बाद हो गया। राज्य सरकार ने जरा सा भी भीगा धान नहीं खरीदा। फसल चौपट होने से किसान मुआवजे की गुहार लगाते रहे और भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों का हक प्रियंका गांधी के इशारे पर उत्तर प्रदेश में लुटाते रहे। छत्तीसगढ़ का किसान देख रहा है कि भूपेश बघेल सरकार किस तरह किसानों को प्रताड़ित कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है। अब तो खाद के नाम पर किसानों को गोबर माटी पकड़ाकर लूटमार की हद ही पार कर दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *