BJP Announces : 62 उम्मीदवारों का ऐलान...लिस्ट देखें किसे कहां से टिकट मिला

BJP Announces : 62 उम्मीदवारों का ऐलान…लिस्ट देखें किसे कहां से टिकट मिला

BJP Announces : Announcement of 62 candidates...see list who got the ticket from where

BJP Announces

शिमला/नवप्रदेश। BJP Announces : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया गया है। अनुराग के ससुर गुलाब सिंह को भी टिकट से वंचित रहना पड़ा है। दोनों को 2017 के चुनाव में हार का (BJP Announces) सामना करना पड़ा था। 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *