BJP Aggressive : सरकार के वादाखिलाफी पर भाजपा की रणनीति,सड़क पर उतरकर….. |

BJP Aggressive : सरकार के वादाखिलाफी पर भाजपा की रणनीति,सड़क पर उतरकर…..

BJP Aggressive: BJP's strategy against the government's promise, by coming on the road.....

BJP Aggressive

भाजपा के प्रदर्शन पर मंत्री चौबे ने कसा तंज

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Aggressive : छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल पर हावी होने भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बना ली है। आज भाजपा के कद्दावर पदाधिकारियों ने मीडिया से चर्चा के दौरान सरकार को सड़क पर उतरकर घेरने की योजना पर प्राकाश डाला। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत,जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सरकार पर हमलावर नजर आये।

पुरे नहीं हुए अब तकआधे वादे

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता का विश्वास ही लोकतंत्र का मूल होता है । परंतु कांग्रेसी सरकार के आधा से ज्यादा कार्यकाल बीतने के बाद भी उनके किये 36 में से आधे वादे भी पुरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादे पूरे ना कर उनसे विश्वासघात किया है। वर्तमान मे जनता से वादाखिलाफी करते हुए बिजली दर में बढ़ोतरी, संपत्ति कर में वादा अनुसार 50 प्रतिशत कि कटौती आज तक नहीं करना, कोरोना एवं डेंगू महामारी को रोकने मे असफलता, राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, शराबबंदी व अवैध शराब विक्रय, शहरी आवास योजना कि किस्त जारी नहीं करना, शहरी पट्टा वितरण नहीं करना, गोबर खरीदी बंद, खाद की कमी आदि ज्वलनशील मुद्दों से जनता त्रस्त है।

इन्ही सब मुद्दों को लेकर भाजपा ने जनता को साथ लेकर क्रमबद्ध प्रदर्शन (BJP Aggressive) की योजना बनाई है। जिसकी शुरुआत 5 अगस्त को बिजली बिल वृद्धि के विरोध में बिजली कंपनी के घेराव के साथ प्रारंभ हो चुकी है। कांग्रेस के इस हरे चरित्र को जनता के सामने लाने व बिजली दर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर अब 17 अगस्त को सभी 70 वार्डों में कंडील यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे जूनियर अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़

प्रदेश कि राजधानी में अवैध शराब बिक्री के कारण अपराधी, नशेड़ी बेखौफ चाकूबाजी करके आतंक का राज कायम कर रहे है। साइबर अपराध राजधानी रायपुर के लिए एक नए कोड़ कि तरह पनपने लगा है। सरकार इस पर रोक लगाने में प्रभावी रूप से कारगर उपाय नहीं कर पा रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार का मौन समझ से परे है। भाजपा के सातों मोर्चा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, भाजपा किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जनता के हित के इन ज्वलनशील मुद्दों पर सरकार के खिलाफ (BJP Aggressive) अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शन करेगी।

ऐसे मनाएंगे त्यौहार

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रुपरेखा बना ली गई है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को भाजपा सभी वार्डों में ध्वजारोहण करेगी। वहीं रक्षाबंधन पर्व में भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा की बहनें सभी वार्ड में दिव्यांग बुजुर्ग व आम जनों को राखी बांधकर रक्षा पर्व मनाएगी।

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा यदि छत्तीसगढ़ की हित चाहती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए,ताकि पेट्रोल डीजल के दाम में कमी की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली महंगी करना मजबूरी है। बिजली के लिए रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ती है और ये मटेरियल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के कारण महंगा हो गया है। ऐसे में भाजपा के प्रदर्शन को प्रदेश की जनता भली भाँती जानती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed