Bilaspur News : प्रभारी टीचर शराब पीकर लड़खड़ाते पहुंचे स्कूल… बोले- जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा
बिलासपुर, 27 जनवरी। बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर्व पर कई जगह विवाद और बवाल हो गया। जिले के एक स्कूल में झंडा फहराने को लेकर दो जनप्रतिनिधि आपस में ही भिड़ गए और स्टूडेंट्स के सामने एक-दूसरे को गाली देते हुए हाथापाई शुरू कर (Bilaspur News) दी।
वही मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल में संकुल प्रभारी टीचर रामसागर कश्यप शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे। जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा, तब बाकी के टीचर नहीं पहुंचे थे। लड़खड़ाते संकुल प्रभारी को देखकर सरपंच सहित ग्रामीण भड़क गए। दरअसल, संकुल प्रभारी नशे में खड़े होने की स्थिति में भी नहीं (Bilaspur News) थे।
यहां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के बाद पंचायत में ग्राम सभा की बैठक हुई, जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं, रोज स्कूल में देरी से आने वाले शिक्षकों से भी घोषणापत्र भराया गया। पंचायत के रजिस्टर में लिखे घोषणा पत्र में सभी शिक्षकों ने रोज समय पर स्कूल आने का संकल्प पत्र भरा (Bilaspur News) है। साथ ही स्कूली कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत की ओर से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।