Bilaspur Car Stunt Arrest : सनरूफ से उड़ती स्टाइल, नीचे गिरती समझदारी…बिलासपुर में स्टंटबाज युवकों की वीडियो बनाने से पहले हुई गिरफ्तारी

Bilaspur Car Stunt Arrest : सनरूफ से उड़ती स्टाइल, नीचे गिरती समझदारी…बिलासपुर में स्टंटबाज युवकों की वीडियो बनाने से पहले हुई गिरफ्तारी

Bilaspur Car Stunt Arrest

Bilaspur Car Stunt Arrest

बिलासपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार कार में स्टंट कर रहे युवकों की ‘वीडियो शूटिंग’ पुलिस की ‘क्लोजिंग शॉट’ से खत्म हुई। सेल्फी के चक्कर में अब मुकदमा झेलेंगे चारों शौकीन।

Bilaspur Car Stunt Arrest : न्यू रिवर व्यू रोड, जो कि आमतौर पर शांत और सुकूनभरा इलाका माना जाता है, बीती रात तेज रफ्तार स्टंटबाजी और सनरूफ से सेल्फी लेते चार युवकों की वजह से वीडियो शूटिंग स्पॉट बन गया। लेकिन पुलिस ने फिल्म खत्म होने से पहले ही एक्शन ले लिया।

पकड़े गए युवक और उनका ‘डिजिटल कारनामा’

लव उर्फ लक्की कुम्भकार (कपिल नगर, सरकंडा)

अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार (एनटीपीसी क्वार्टर, सीपत / विनोबा नगर)

रमाशंकर कौशिक (पुराना सरकंडा)

प्रियांशु कश्यप (माता चौरा, सरकंडा)

ये सभी तेज रफ्तार कार CG-10 BP-9101 में सवार होकर सनरूफ खोलकर स्टंट कर रहे थे और इंटरनेट पर डालने के लिए वीडियो(Bilaspur Car Stunt Arrest) बना रहे थे। इससे न केवल खुद की बल्कि राहगीरों की जान भी जोखिम में डाल दी।

कानूनी क्लोजअप

इन पर दर्ज हुए मामले:

धारा 281 (अविवेकपूर्ण कार्य)

धारा 3(5), भारतीय न्याय संहिता (BNS)

धारा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट

CSP निमितेश सिंह का बयान

“सड़क पर स्टंट और लापरवाही की कोई जगह(Bilaspur Car Stunt Arrest) नहीं है। आम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त निगरानी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *