मानसिक चिकित्सालय के महिला वार्ड में लगेगा डक्टिंग कूलर

मानसिक चिकित्सालय के महिला वार्ड में लगेगा डक्टिंग कूलर

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। संभागायुक्त टीसी महावर की अध्यक्षता में आज राज्य मानसिक चिकित्सालय में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री महावर ने महिला वार्ड में 90 हजार कीमत का डक्टिंग कूलर लगाने की मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों के लिये प्रत्येक सुविधा मुहैया कराई जाये। गर्मी को देखते हुए पीने का पानी, कूलर, पंखे, लाईट की सुचारू व्यवस्था करें। इसके साथ ही मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर रखें। उन्होंने चिकित्सालय परिसर के बाउंड्रीवाल निर्माण में आ रही परेशानी को देखते हुए अपर कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने अस्पताल परिसर के समतलीकरण होने के बाद पानी निकासी के लिये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तकनीकी जांच कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। श्री महावर ने अस्पताल परिसर में वेस्ट वाटर का डिस्पोजल ठीक से करने के निर्देश दिये। बैठक में चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र, वाटर मिस्ट बैक पैक एवं मेन्युअली आपरेटेड इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म सिस्टम लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। चिकित्सालय परिसर में एनटीपीसी सीपत के सहयोग से वृक्षारोपण कराये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक के समापन पर संभागायुक्त टीसी महावर को स्थानांतरित होने पर विदाई दी गयी। इस अवसर पर श्री महावर ने कहा कि अपने 2 साल के कार्यकाल में मानसिक चिकित्सालय में सुधार की कोशिश की है। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि अस्पताल की सभी आवश्यकतायें पूरी हों। मरीजों के लिये मैं कामना करता हूं कि यहां से जल्दी स्वस्थ्य होकर जायें। आप सभी से सम्मान पाकर मैं हृदय से आभारी हूं। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बृजेश राय, मानसिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. बीआर नन्दा, डॉ. होतचंदानी, अपर कलेक्टर एसके गुप्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *