रसूखदार द्वारा नाले में बेजाकब्जा और अवैध निर्माण

रसूखदार द्वारा नाले में बेजाकब्जा और अवैध निर्माण

नगर निगम ने अभी तक नहीं की कार्रवाई, पार्षदों ने महापौर व निगम आयुक्त से की शिकायत
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। जगमल चौक स्थित नाले में कब्जा करने और हो रहे अवैध निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद द्वारा महापौर और निगम आयुक्त के साथ ही कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार के पास शिकायत की गयी है। पार्षद ने अपने शिकायत में कहा है कि उक्त नाले के बंद हो जाने से आगामी बारिश में रहवासियों को काफी परेशानी होगी।


जगमल चौक के ठीक सामने वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद दिनेश देवांगन, टिकरापारा वार्ड के पार्षद मोतीलाल मंगवानी ने अपने शिकायत में कहा है कि चौक के ठीक सामने बहने वाले 15 फुट के नाले में शराब ठेकेदार मंजीत सिंह गुम्बर द्वारा कब्जा किया जा रहा है। व्यस्तम सड़क के किनारे बहने वाले नाले में सीमेंट पाइप डाल कर ऊपर से स्वयं के लिए रास्ता बनाने मिट्टी रेती पटवा कर दीवाल भी उठवाया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माण को रोकने कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पार्षद देवांगन ने कहा कि बारिश के दिनों में रेलवे, टिकरापारा क्षेत्र का पूरा बरसाती पानी इसी नाला में आकर अरपा नदी में मिलता है मगर अवैध निर्माण और नाला के उपर रास्ता बनाने से बारिश का पानी रुक जाएगा।
नाला की जमीन और आसपास का क्षेत्र ग्रीन बेल्ट वाली भूमि है जिस पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता। इस अवैध निर्माण की शिकायत आसपास के कई पार्षदों और नागरिकों ने लिखित में कलेक्टर, निगम आयुक्त, महापौर, एसडीएम व तहसीलदार आदि को करते हुए अवैध निर्माण को तत्काल बंद कराने की मांग की है। इधर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय का इस मामले को लेकर कहना था कि पार्षद का ज्ञापन उन्हें प्राप्त हुआ है और इस बारे में वे नगर निगम का अमला भेजकर जांच करवाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *