पेयजल व नाली समस्या तत्काल निपटाएं

पेयजल व नाली समस्या तत्काल निपटाएं

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। शुक्रवार की सुबह महापौर किशोर राय ने वार्ड क्रमांक 16 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करने और बारिश पूर्व बड़े नालों की सफाई करने जोन कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 16 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई की समस्या को देखते हुए मेयर किशोर राय ने वार्ड में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर रामावतार चौहान व स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओंकार शर्मा उपस्थित थे। मेयर श्री राय ने क्षेत्र में पानी सप्लाई की समस्या को तत्काल निराकरण करने जोन कमिश्नर श्री अग्रवाल को निर्देशित किया। इसके बाद मरी माई मंदिर रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर के नाली की सफाई तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह श्रीकांत वर्मा मांर्ग से लेकर शिवम नेत्रालय तक, रामा मेग्नेटो माल से ेसीएमडी चौक तक और रामा मेग्नेटो चौक से श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक तक स्लैब हटाकर बड़े नालों की सफाई करने स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओंकार शर्मा को निर्देशित किया गया। मेयर श्री राय ने कहा कि बारिश के दिनों में इन क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या रहती है। ऐसे में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में इन क्षेत्रों के नालों की सफाई जरूरी है। समय रहते क्षेत्र के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रतिनिधि नारायण गोस्वामी, सफाई विभाग के चेयरमेन श्याम साहू, स्वच्छता निरीक्षक आलोक सिंह ठाकुर व वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

गुणवत्ताविहीन स्लैब पर नोटिस
निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग के बड़े नालों पर गुणवत्ताविहीन स्लैब डालने पर गौतम एसोसिएट व पीएम कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर उच्च क्वालिटी के स्लैब डालने के निर्देश दिए गए।
किया जाएगा निरीक्षण
पानी व सफाई की समस्या को देखते हुए मेयर किशोर राय ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान कार्यों पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
कचरा फैलाने वालों से 82 हजार जुर्माना वसूल
कचरा फैलाने और अपने संस्थानों के बाहर डस्टबीन नहीं रखने वाले व्यवसायियों पर हर रोज जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक माह में कचरा फैलाने पर 82 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कचरा फैलाने पर कार्रवाई, डस्टबीन रखने जागरूकता और घरों में पानी सप्लाई की जांच के लिए राजस्व व अतिक्रमण शाखा की संयुक्त टीम बनाई गई। शहर के अलग.अलग जगहों और व्यावसायिक परिसरों में टीमों द्वारा हर रोज निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें कचरा फैलाने पर 1 से 30 अप्रैल तक 72 हजार रुपए जुर्माना किया गया। इसी तरह मई के दिनों में ही 10 हजार रुपए से ज्यादा वसूल किया गया। टीमों द्वारा शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में निरीक्षण कर सभी व्यावसायियों को हर व नीला दो डस्टबीन रखने जागरूक भी किया जा रहा है। डस्टबीन नहीं रखने और सड़क व खुले जगहों में कचरा फैलाने पर जुर्माना करने की समझाइश भी दी जा रही है। इधर निगम क्षेत्र के ऐसे जगह जहां पानी की दिक्कतें और नलों में पानी नहीं आने की शिकायत है। ऐसे जगहों में भी टीम भेज कर सभी घरों में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान टुल्लू पंप से टंकियों में पानी भरने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों पांच टुल्लू पंप जब्ती की कार्रवाई की गई। निगम की टीमों द्वारा सुबह और शाम दो पाली में शहर के विभिन्न जगहों में निरीक्षण कर लोगों को डस्टबीन रखने और स्वच्छता बनाए रखने जागरूक करने के साथ कचरा फैलाने पर कार्रवाई भी की जा रही है।
हर रोज होगी कार्रवाई
स्वच्छता और डस्टबीन रखने को लेकर हर रोज निगम अमले द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान डस्टबीन नहीं रखने और संस्थानों के आसपास या खुले जगहों पर कचरा मिलने पर कम से कम 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा।
प्लास्टिक केरीबैग पर कार्रवाई
पिछले एक माह में प्लास्टिक केरीबैग रखने वाले 20 से ज्यादा संस्थानों पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की गई। प्लास्टिक केरीबैग नहीं रखने व्यावसायिक परिक्षेत्रों में लगातार समझाइश दी जा रही है। इसके बाद भी सामन बेचने के लिए प्लास्टिक केरीबैग के उपयोग और प्लास्टिक केरीबैग बेचने वालों पर लोक अभियोजन के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कैटर्स और टेंट संचालकों की ली बैठक
डिप्टी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने शहर के कैटर्स व टेंट संचालकों की बैठक ली। इस दौरान कैटर्स और टेंट संचालकों को ठोष अपशिष्ठ प्रबंधन नियम की जानकारी दी गई। ठोष अपशिष्ठ प्रबंधन नियम 2019 के तहत ऐसे आयोजन जहां 100 से अधिक लोगों के खाने एवं पीने की व्यवस्था हो तो आयोजन के पूर्व निगम से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजन करने पर विधिवत जुर्माने की कार्रवाई की बात कही गई।
ठेला व गोमचे वालों की जांच
शहर में सड़क किनारे चाय-नाश्ता व जूस सेंटर के ठेला व गोमचे लगाने वालों की भी हर रोज जांच की जा रही है। ज्यादातर चाय-नाश्ता और गन्ना जूस सेंटर चलाने वाले डस्टबीन का उपयोग नहीं करते और सड़क पर ही कचरा फेंक देते हैं। ऐसे ठेला-गोमचे संचालकों पर जुर्माना व गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *