बाईक एम्बुलेन्स बन रही वरदान, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

बाईक एम्बुलेन्स बन रही वरदान, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

Bike ambulance becoming a boon, given birth to twins

Bike ambulance

चिल्फीघाटी। छत्तीसगढ़ में बाईक एम्बुलेंस Bike ambulance बन रही सुदर क्षेत्र के लिए वरदान। जी हा कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम धवईपानी के उपस्वास्थ केंद्र में शनिवार को एक बैगिन महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है। स्वास्थ कार्यकत्र्ता अशोक नवरंग ने बताया की शनिवार को सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर कुण्डपानी निवासी सुंदरी बाई पति फूलसिंह जाति बैगा उम्र 30 वर्ष ने बाईक एम्बुलेन्स Bike ambulance से सुबह 8 बजे चिल्फी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ला रहे थे की अधिक पीड़ा होने से धवईपानी के उप स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां साढ़े 10 बजे के आसपास 2.5 व 2.4 किलो के दो बच्चों को जन्म दिया । स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम सुमिन्त्रा नेताम ने महिला व बच्चों की देखरेख व उनके स्वस्थ्य होने की जानकारी दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *