BIJAPUR में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाई कार, एक नागरिक की हत्या भी

BIJAPUR में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाई कार, एक नागरिक की हत्या भी

bijapur naxal attack, ied blas in bijapur, navpradesh,

bijapur naxal attack

बीजापुर/नवप्रदेश। Bijapur naxal attack : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षा बलों के अभियान से नक्सलियों की बौखलाहट सामने आ रही है। बीजापुर (bijapur naxal attack) में नक्सलियों ने आम नागरिकों को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया है। जिले में आम नागरिकों पर हमले की दो घटनाएं सामने आई है। जिसमें एक की मौत तथा दो नागरिक घायल हुए हैं।
पहली घटना में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक सिविलियन कार को उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कार हवा में उछलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में ड्राइवर जख्मी हुआ है। जबकि कार सवार अन्य एक नागरिक को भी मामली चोटें आई हैं।

घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र से दो किमी दूर राजपेटा में नक्सलियों ने सुमो कार को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। मौके के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है।

वहीं दूसरी घटना में नक्सलियों ने गंगालूर क्षेत्र के गोंगला में एक नागरिक की हत्या कर दी और शव को फेंक दिय। मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का है। एसपी कमललोचन कश्यप ने पहली घटना की पुष्टि की है। जबकि दूसरी के बारे में बताया कि सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। बीजापुर में बीते कुछ दिनों से ही नक्सली आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *