Bihar News : 10 रूपए का नूडल चुराने पर बच्चों को दी तालिबानी सजा, सिर मुंडवाकर मां-बाप से वसूला जुर्माना, वीडियो हो रहा वायरल
किशनगंज, नवप्रदेश। बिहार के किशनगंज से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार बच्चों को तालिबानी सजा दी जा रही है। साथ ही उनके सिर भी मुंडवाए जा रहे हैं।
उनके मां-बाप को भी परेशान किया (Bihar News) जा रहा है। इन बच्चों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होने दुकान से 10 रूपए के नूडल चुरा लिए थे। जिसके बदले चारों बच्चों के मां-बाप से 1500-1500 रूपए वसूल लिए।
जानकारी के अनुसार घटना 8 अगस्त देर शाम की है, जहां गांव के दुकानदार मुहम्मद कमाल ने अपनी दुकान से नूडल का पैकेट चोरी करने का आरोप गांव के चार बच्चों (Bihar News) पर लगाया।
दुकानदार और कुछ दबंग लोगों ने चारों बच्चों को सबक सिखाने के लिए रस्सी से बांधकर पहले जमकर पिटाई कर दी। फिर खुद ही गांव में पंचायत बुलाकर बाल काटने और जुर्माने (Bihar News) की सजा सुनाई।
घटना के बाद गांव के लोगों ने मासूमों के बाल काटने का विरोध कर दबंगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया।
अब एसपी के आदेश के बाद दिघलबैंक थाने में पीड़ितों के बयान पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताया कि आठ अगस्त को बच्चों पर कलीमुद्दीन की दुकान से नूडल्स चुराकर खाने का आरोप लगाया गया।
पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताया कि मामले की सूचना 9 अगस्त को दिघलबैंक थाने में भी दी गई, जिसके बाद दबंगों द्वारा मामले को रफादफा करने के लिए धमकाया जा रहा है।परिजनों के बयान पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच हो रही है।