Bigg Boss OTT : 'फुल पैक एंटरटेन गर्ल' इन्हें बांधने जाएगी राखी...

Bigg Boss OTT : ‘फुल पैक एंटरटेन गर्ल’ इन्हें बांधने जाएगी राखी…

Bigg Boss OTT: 'Full Pack Entertainment Girl' will tie Rakhi...

Bigg Boss OTT

नई दिल्ली। Bigg Boss OTT : राखी सावंत एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने यूनीक फन और मस्ती के लिए जानी हैं। राखी भले ही लोगों को कम पसंद आएं, लेकिन आप उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। राखी को अगर ‘फुल पैक एंटरटेन गर्ल’ कहा जाए तो कोई हर्ज नहीं हैं क्योंकि अपनी हर बात और चाल से वो दर्शकों को हंसा दिया करती हैं।

इसी बीच राखी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss OTT) ने बुलाया है और वह बिग बॉस ओटीटी में जाकर होस्ट करण जौहर को राखी बांधने वाली हैं।

उर्फी जावेद हो चुकी हैं घर से बाहर

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पिछले हफ्ते उर्फी जावेद घर से बाहर हो चुकी हैं। अब शो में नेहा भसीन, मूस जट्टाना, राकेश बापट, शमिता शेट्टी, रिद्ध‍िमा पंडित, करण नाथ, मिलिंद गाबा, दिव्‍या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, अक्षरा सिंह, जीशान खान, निशांत भट्ट हैं। अब देखना है कि राखी अगर घर में जाती हैं क्या गुल खिलाती हैं। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं , ”देखा आखिर कर बिग बॉस ने मुझे बुला ही लिया.. मेरी तपस्या सफल रही… मैं आ रही हूं। ”

क्या करण को राखी बांध पाएंगी राखी सावंत

वीडियो में राखी घुंघराले विग और बिग फ्रेम वाला चश्मा लगाए हुए बहुत ही खुश दिख रही हैं। वीडियो की शुरूआत में राखी कहती हैं आज मेरी इंतजार की घड़ी खत्म हो गई..वह गाते हुए आग कहती हैं कि शायद मेरी शादी का ख्याल बिग बॉस को आया, इसीलिए बिग बॉस ने मुझे बिग बॉस ओटीटी में बुलाया है। बिगबॉस के घर में मैं जल्दी ही आ रही हूं और मैं बिग बॉस के लिए जलेबी, फाफड़ा, गाठिया और समोसे सब लेके जा रही हूं। इसके बाद वह कहती हैं कि करण भैया मैं आपकी राखी आ रही है, आपको राखी बांधने के लिए। दोस्तों मैं बहुत खुश हूं, मैं आ रही हूं सबकी बैंड बजाउंगी”।

स्पाइडरवुमन बनकर रही हैं खबरों में

बता दें कि इससे पहले राखी स्पाइडरवुमन एक सूटकेस के साथ स्पॉट हुई थीं। उनका लुक देखकर सभी ने उनका मजाक उड़ाया था। राखी बिग बॉस सीजन 14 की हिस्सा थी। वह इस शो की टॉप -5 फाइनलिस्ट थीं। हालांक बाद में उन्होंने मनी बैग लेकर शो से बाहर होना पसंद किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *