J&K terror operation: जम्मू-कश्मीर में बड़ा सुरक्षा अभियान, 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर
–J&K terror operation: कल सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर किया
-आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है
श्रीनगर। J&K terror operation: पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर हुई झड़प में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में झड़प को जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया जा रहा है।
सुरक्षा बलों ने कल कुलगाम में मुठभेड़ (J&K terror operation) के दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। इससे पहले शाम को जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। कुलगाम में मारे गए आतंकियों में हिजबुल्लाह कमांडर शिराज मौलवी और यावर भट्ट भी शामिल थे।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलागाम में गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों को दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए मिले। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस गु्रफ ने तब सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ जवानों के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस बार जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। इसके बाद आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है.
श्रीनगर में मारा गया आतंकवादी
तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद श्रीनगर के बेमिना में एक आतंकवादी भी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक श्रीनगर में मारे गए आतंकी की पहचान आतंकी समूह गजवतुल हिंद के सदस्य आमिर रियाज के रूप में हुई है। आमिर रियाज पिछले दिनों लेथपोरा पर हमला करने वाले आतंकी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।