आरबीआई का बड़ा फैसला, अब ‘इस’ जगह UPI से कर सकेंगे 5 लाख का पेमेंट!
-रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है
नई दिल्ली। rbi governor of india: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद बैठक के फैसलों की घोषणा की। इस समय उन्होंने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के फैसले का ऐलान किया। इससे पहले रेपो रेट में आखिरी बार बढ़ोतरी फरवरी महीने में की गई थी। इसके बाद लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।
शुक्रवार को नीति समिति की बैठक के बाद शक्तिकांत दास ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया। दास ने बताया कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में अब यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है।
…इंतजार करना होगा
रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी कमेटी की बैठक 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक हुई थी। शक्तिकांत दास ने बताया कि क्रेडिट पॉलिसी कमेटी के 6 में से 6 सदस्यों ने रेपो रेट बरकरार रखने के पक्ष में वोट किया है। शक्तिकांत दास द्वारा घोषित इस फैसले से होम लोन या अन्य लोन की ईएमआई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन जो लोग ब्याज दरें कम होने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा।