Big Breaking : Omicron अलर्ट जारी, नहीं शामिल हो पाएंगे अब एक साथ 50 फीसदी से अधिक लोग

Big Breaking : Omicron अलर्ट जारी, नहीं शामिल हो पाएंगे अब एक साथ 50 फीसदी से अधिक लोग

Big Breaking: Omicron alert issued, now more than 50 percent people will not be able to attend

Breaking Navpradesh

रायपुर/नवप्रदेश। कोविड-19 के साथ-साथ नए वेरिएंट Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण के लिए आदेश जारी किये गए हैं।

आदेश के मुताबिक धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश (Omicron) के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव केडी कुंजाम ने शुक्रवार को देर शाम आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होते ही जिला प्रशासन (Omicron) ने भी सख्ती बरतने के निर्देश सभी संबंधित विभागों को दे दिया है। इससे साफ जाहिर है की आज रात से ही यह आदेश प्रदेश भर में लागू होगा और इसी के मद्देनजर आने वाले क्रिसमस पर्व और नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं जारी आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

Big Breaking: Omicron alert issued, now more than 50 percent people will not be able to attend

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *