Big Breaking: भिलाई फरीद नगर और रायपुर में दो स्थानों पर ED टीम की दबिश
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/08/caf632ee-406a-4151-b82d-de0d99b837d0.jpeg)
सद्दाम हुसैन और विजय dammani और पियूष भाटिया जांच के घेरे में
रायपुर/नवप्रदेश। लंबी खामोशी के बाद ईडी ने फिर छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह राजधानी में दो व भिलाई में एक ठिकाने पर छापे पड़े हैं।
भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां छापा पड़ा है।ये शराब परिवहन में शामिल हैं | पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम आया था।
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/08/0c4c5ce7-8e44-4c84-b8d2-21ce3dfba7d5-461x1024.jpeg)
राजधानी में अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में एक कारोबारी के यहां ईडी टीम पहुंची है। इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है। वहीं स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी ने दबिश दी है।