BIG BREAKING: डॉ. रमन सिंह निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने, नेता प्रतिपक्ष महंत बोले- ये मेरा अतित… हिन्दी, संस्कृत और छत्तीसगढ़ी में शपथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
रायपुर/नवप्रदेश। Dr Raman Singh became Assembly Speaker: विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए डॉ. रमन सिंह। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नव निर्वाचत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आसंदी तक लेकर पहुंचे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विपक्षी नेता महंत ने कहा आज जिस स्थान पर बैठे हो वह मेरा अतीत है। सदन को सुचारू रूप से चलाना अब आपकी जिम्मेदारी है।
आज विधानसभा सत्र के दौरान नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा और डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुन्नूलाल मोहले, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने समर्थन किया।
विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में पद एवं गोपनियता की शपथ ली। कुछ विधायकों ने हिन्दी, संस्कृत और छत्तीसगढ़ी में ली शपथ। रेणुका सिंह, श्यामबिहारी जायसवाल, भैयालाल रजवाड़े, भूलनसिंह मराबी, लक्ष्मी रजवाड़े, शकुंतला सिंह पोर्ते, उदेश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, रायमुनी भगत, गोमती साय, विद्यावती सिदार, ओपी चौधरी, उत्तरी गणपत जांगड़े, उमेश पटेल, लालजीत सिंह राठिया, फूलसिंह राठिया, लखनलाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल।
तुलेश्वर मरकाम, प्रणव कुमार मरपच्ची, अटल श्रीवास्तव, पुन्नुलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया मस्तूरी, राघवेंद्र कुमार सिंह, ब्यास कश्यप, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, शेषराज हरवंश, चातुरी नंद, संपत अग्रवाल, द्वारिकाधीश यादव, योगेश्वर राजू सिन्हा, कविता प्राण लहरे, संदीप साहू, टंकराम वर्मा, इंद्र साव, चातुरी नंद, द्वारकाधीश यादव, योगेश्वर राजू सिन्हा, कविता प्राण लहरे, संदीप साहू।
इन विधायकों ने ली छत्तीसगढ़ी में शपथ
सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।
संस्कृत में शपथ ग्रहण
लैलूंगा से कांग्रेस की विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली। लता उसेंडी ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की।