BIG BREAKING: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED, IT ने 4 राज्यों में एक साथ छापेमारी की; निशाने पर 'इन' पार्टियों के नेता !

BIG BREAKING: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED, IT ने 4 राज्यों में एक साथ छापेमारी की; निशाने पर ‘इन’ पार्टियों के नेता !

BIG BREAKING: After the arrest of Sanjay Singh, ED, IT conducted simultaneous raids in 4 states; Leaders of 'these' parties on target!

ED IT raids

-ईडी और आयकर विभाग ने चार राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी

नई दिल्ली। ED IT raids: दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में ईडी ने बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। संजय सिंह की गिरफ्तारी के दूसरे दिन यानी आज ईडी और आयकर विभाग ने चार राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है।

नगर निगम भर्ती घोटाले के सिलसिले में ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री रथिन घोष के घर पर छापा मारा। चेन्नई में डीएमके सांसद के घर पर आईटी ने छापा मारा है। इसके अलावा तेलंगाना के बीआरएस विधायक और डीसीसी बैंक के चेयरमैन के कर्नाटक के शिवमोगा स्थित घर पर छापा मारा गया।

पश्चिम बंगाल में मंत्री के आवास समेत 13 जगहों पर छापेमारी

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई नगर निगम भर्ती घोटाले में भागीदारी को लेकर की गई है। बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता स्थित आवास पर 13 जगहों पर छापेमारी की गई है। मध्यमग्राम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं।

तमिलनाडु में आईटी की छापेमारी

आयकर विभाग ने तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के ठिकानों की तलाशी ली है। विभाग ने 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। आईटी ने एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा है।

तेलंगाना में बीआरएस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

तेलंगाना में आईटी ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में गोपीनाथ के आवास और कार्यालयों सहित हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं।

कर्नाटक में भी छापेमारी

ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है। वह अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। शिवमोगा में उनके 3 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *