डीएमएफ घोटाला में बड़ी कार्रवाई! 4 अफसर गिरफ्तार

डीएमएफ घोटाला में बड़ी कार्रवाई! 4 अफसर गिरफ्तार

13 मई तक रिमांड पर भेजे गए, करोड़ों के गबन का आरोप
रायपुर। (DMF scam in Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने 13 मई तक यानि चार दिन के लिए चारों आरोपी पत्थलगांव जनपद सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर, रिटायर्ड जनपद सीईओ बीएस राज, डीएमएफ नोडल अधिकारी भरोसा राम ठाकुर और जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्जा को पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि इन अधिकारियों पर डीएमएफ फंड के करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है।
एसीबी/ईओडब्ल्यू ने इन अफसरों को किया गिरफ्तार
भरोसा राम ठाकुर – तत्कालीन नोडल अधिकारी, डीएमएफ, जिला कोरबा
भूनेश्वर सिंह राज -तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कोरबा
राधेश्याम मिर्झा – तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कोरबा
वीरेंद्र कुमार राठौर -तत्कालीन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कोरबा।
एमडीएफ फंड के दुरुपयोग और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप
इन अधिकारियों पर डीएमएफ फंड के दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितताओं और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डीएमएफ के तहत खनिज क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं में भारी वित्तीय घोटाला किया गया, जिसमें ठेके देने में पारदर्शिता नहीं बरती गई और कई योजनाएं कागज़ों में ही पूर्ण दिखा दी गई. ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित दस्तावेजों, बैंक लेन-देन और फर्जी भुगतान की पुख्ता जानकारी जुटाकर इन अधिकारियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्र किए। इन पर डीएमएफ फंड के करोड़ों रुपये के गबन का आरोप है।
पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना
पुलिस रिमांड के दौरान इन अफसरों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. यह आशंका है कि इस घोटाले में अन्य अधिकारी, ठेकेदार और नेता भी शामिल हो सकते हैं. जांच एजेंसियां अब इन सभी संभावित संदिग्धों की भूमिका की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *