'कंतारा' की कास्ट के साथ बड़ा हादसा! शूटिंग से लौटते वक्त बस पलटी, कई घायल

‘कंतारा’ की कास्ट के साथ बड़ा हादसा! शूटिंग से लौटते वक्त बस पलटी, कई घायल

Big accident with the cast of 'Kantara'! Bus overturned while returning from shooting, many injured

Kantara Chapter 1

-फिल्म के कलाकारों को एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा

Kantara Chapter 1: फिल्म ‘कंटारा चैप्टर 1’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है। खबर है कि इस फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। ‘कंतारा चैप्टर 1’ के कलाकारों को ले जा रही बस पलटने से छह कलाकार घायल हो गए। इस बस में कुल 20 लोग सवार थे। इनमें छह जूनियर आर्टिस्ट घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक इस बस में कुल 20 कलाकार सवार थे। हादसे में उनमें से छह घायल हो गए।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हादसा रविवार रात जडकल इलाके में हुआ। फिल्म की टीम एक मिनी बस में सफर कर रही थी। जडकल इलाके के मुदुर में शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म की टीम कोल्लूर लौट रही थी। उस वक्त इस मिनी बस में 20 जूनियर आर्टिस्ट सवार थे। बस अचानक पलट गई इसमें बैठे 20 में से छह कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों का इलाज शुरू

इस हादसे में घायल हुए एक्टर्स को इलाज के लिए जडकल और कुंडापुर इलाके में भर्ती कराया गया है। कोल्लूर पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है। इस हादसे की वजह से फिल्म की शूटिंग पर जरूर असर पड़ेगा। ‘कंतारा’ की अपार सफलता के बाद इस समय हर कोई ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर उत्साहित है। इस बीच ऋषभ शेट्टी एक बार फिर ‘कंतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन करेंगे और यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *