Bhilai Youth Kidnapping Case : भिलाई में ड्रीम इलेवन में नौकरी का झांसा देकर युवक का अपहरण…5 लाख की फिरौती मांगी...

Bhilai Youth Kidnapping Case : भिलाई में ड्रीम इलेवन में नौकरी का झांसा देकर युवक का अपहरण…5 लाख की फिरौती मांगी…

भिलाई, 24 मई| Bhilai Youth Kidnapping Case : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को ड्रीम इलेवन में नौकरी का लालच देकर अपहरण कर लिया गया और फिर परिजनों से ₹5 लाख की फिरौती मांगी गई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

प्रहलाद शाह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके भतीजे रजत शाह का अपहरण हो गया है। रजत को एक युवती ने ड्रीम इलेवन क्रिकेट एप में नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाया, जहां से उसे झारखंड के बोकारो ले जाया गया। वहां युवक को बंधक बनाकर अवैध क्रिकेट सट्टा एप “अन्ना रेड्डी” से जुड़ने का दबाव डाला (Bhilai Youth Kidnapping Case)गया। जब रजत ने इंकार किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और परिवार से फिरौती मांगने लगे।

तेज जांच, स्मार्ट तकनीक

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं –

धारा 351(4) (अपहरण),

धारा 140(ए) (गिरोह बनाकर अपराध),

धारा 61(2) (फिरौती हेतु अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया।

तकनीकी निगरानी से आरोपियों का लोकेशन बोकारो ट्रेस किया (Bhilai Youth Kidnapping Case)गया। एक विशेष टीम बोकारो भेजी गई, जहां राहुल पासवान (24) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया।

गिरफ्तार आरोपी और कबूलनामे

राहुल पासवान (24) – निवासी बोकारो, क्रिकेट सट्टे में नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई के लिए अपराध किया।

सिमरन कौर (21) – निवासी मदर टेरेसा नगर, युवक को नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाने में शामिल।

पतरातू स्टेशन से रजत शाह को सुरक्षित बरामद कर लिया गया (Bhilai Youth Kidnapping Case)है। सिमरन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

रजत का बयान: “नौकरी का झांसा, फिर बंधक बनाकर मारपीट”

रजत ने बताया कि सिमरन के संपर्क में वह पैसों की जरूरत के चलते आया था। उसे ड्रीम इलेवन में “ऑपरेटर” की नौकरी का झांसा देकर रांची बुलाया गया। वहां से उसे सट्टा रैकेट में शामिल होने को कहा गया। मना करने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया, और परिजनों से फिरौती मांगी गई।

पुलिस की चेतावनी: नौकरी के नाम पर ठगी से रहें सतर्क

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन नौकरी और एप आधारित ऑफर से सावधान रहें। किसी भी जॉब ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि और वैधता की जांच अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed