Bhilai Steel Plant : बार एंड रॉड मिल में भीषण आग, कई सिस्टम जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

Bhilai Steel Plant : बार एंड रॉड मिल में भीषण आग, कई सिस्टम जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

Bhilai Steel Plant,

भिलाई, नवप्रदेश। भिलाई स्टील प्लांट में आए दिन हादसों का दौर लगातार जारी है। वहीं बीती रात करीब 9 बजे यहां के बार एंड रॉड मिल में भीषण आग लग (Bhilai Steel Plant) गई।

भीषण आग के बाद कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारियों की जान जाते-जाते बची। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर सेफ्टी विभाग को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।

लगभग एक-डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (Bhilai Steel Plant) पाया जा सका।

इस भीषण आग से प्रोडक्शन का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया। आग की सूचना मिलते ही बीएसपी के तमाम आला-अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना (Bhilai Steel Plant) किया।

अगर ज्यादा नुकसान हुआ होगा तो सरिया उत्पादन काफी लंबे समय तक कंट्रोल पैनल बाधित हो सकता है।

बीआरएम के कार्मिकों के मुताबिक बीजीबी लाइन-2 के सेलर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। आग लगने से वहां के हाइड्रोलिक, लुब्रिकेशन लाइन का पाइप जल गया।

इससे आग की लपटें काफी तेज हो गईं। चपेट में आने से सभी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जल गए। मिल के चारों तरफ धुआं फैल गया। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

वहां का इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम भी पूरी तरह से जल गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *