Bhilai ki News : 309 किरायेदारों को हुआ अपने आशियाने का सपना पूरा |

Bhilai ki News : 309 किरायेदारों को हुआ अपने आशियाने का सपना पूरा

Bhilai News: 309 tenants fulfilled their dreams

Bhilai ki News

भिलाई/नवप्रदेश। Bhilai ki News : प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी अंतर्गत मोर मकान मोर आस के तहत शहरी क्षेत्र में किराये के मकानों में अपना जीवन बसर कर रहे 309 लोगों का लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया गया।

उल्लेखनीय है कि भिलाई चरौदा के दो वार्डों उरला एवं सिरसाकला में निर्मित आवासों क्रमशः 281 एवं 48 यूनिट मकानों को नागरिकों को बेहतर सुविधा और अपने मकान का सपना पूरा करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराया जा रहा है। निगम मिलाई चरौदा कार्यालय सभागार में दिनांक 09.02.2023 को दोपहर 12.00 बजे से लॉटरी की कार्यवाही प्रारंभ किया गया। खचाखच भीड़ से भरे हुए सभागार में सर्वप्रथम निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने लॉटरी की प्रक्रिया और नियमों की जानकारी से समस्त उपस्थित संभावित हितग्राहियों को प्रदान की।

309 आवासों के विरूद्ध 364 हितग्राहियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से सर्वप्रथम 15 दिव्यांग एवं वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर लॉटरी के माध्यम से उरला एवं सिरसाकला में भूतल (ग्राउण्ड फ्लोर) में आवास प्रदान किया गया। तत्पश्चात् 349 हितग्राहियों में से प्रथम चरण के 98 एवं द्वितीय चरण में 251 हितग्राहियों का लॉटरी निकाला गया जिसमें 55 हितग्राही प्रतीक्षासूची में रहे। जिन्हें भविष्य में आवास दिलाने की कार्यवाही  की जायेगी।

उक्त लॉटरी में अपर कलेक्टर अरविन्द कुमार एक्का, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जागेश्वर कौशल, महापौर निर्मल कोसरे, निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी, नोडल अधिकारी सुनील जैन, समस्त सीएलटीसी एवं लिपिक मुकेश यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *