Bhent Mulakat : सबकी सुनने कोरिया में आज लगेगी CM भूपेश की चौपाल |

Bhent Mulakat : सबकी सुनने कोरिया में आज लगेगी CM भूपेश की चौपाल

Bhent Mulakat: CM Bhupesh's chaupal will be held in Korea today to listen to everyone

Bhent Mulakat

रायपुर/नवप्रदेश। Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें सुझाव भी दिए। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार दोपहर कोरिया जिले के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री (Bhent Mulakat) भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी, रामगढ़ और रजौली में चौपाल लगाकर लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। हेलीकॉप्टर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरगुजा संभाग में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला कंपलीट हो गया है। अब कोरिया जिला ही बचा है। वहां जा रहा हूं। इस बीच एक दिन के लिए रायपुर आना है क्योंकि रथयात्रा है।

रायपुर हेलीपैड से कोरिया के बहरासी गांव के लिए रवाना हो रहे CM ने बताया कि एक जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आएंगे। उनकी विधायकों के साथ मुलाकात होनी है फिर 3 जुलाई को कोरिया जिले की एक विधानसभा सीट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को कंपलीट करेंगे। CM ने कहा, इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बहुत सी योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल रही है। वहीं जनता की परेशानी है उसके बारे में भी हम लोग निर्णय लेते हैं।

मुख्यमंत्री यहां भेंट-मुलाकात (Bhent Mulakat) के बाद दोपहर बाद 2 बजे के बाद विकासखंड सोनहत के ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे। वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर से ही 4.15 बजे विकासखंड सोनहत के ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क में शाम 6 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *