Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री पहुंचे नारायणपुर, छोटेडोंगर की गई घोषणा, प्रदेशवासियों को दी 16 सौगातें
रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat) के दूसरे दिन नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पहुंचे| जहां उन्होने प्रदेशवासियों के लिए माता के मंदिर में कामना की। इसके साथ ही 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर घोषणाएं की।
1. नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ की जायेगी।
2. छोटेडोंगर में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना की जायेगी।
3. तारागांव में लघु उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति दी जायेगी।
4. बड़े जम्हरी शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
5. कन्हारगांव शासकीय माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में उन्नयन (Bhent Mulakat) किया जायेगा।
6. छोटेडोंगर में 32 गढ़ हल्बा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।
7. छोटेडोंगर में 84 परगना गोंड़वाना समाज हेतु सामाजिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
8. चांदागांव से सोनापाल होते हुए पानी गांव तक करीब 5 किमी सड़क का डामरीकरण ।
9. 5 नवीन धान खरीदी केन्द्र- कन्हारगांव, कोहकामेटा, सोनपुर, गढ़बेंगाल एवं कुकड़ाझोर।
10. दंतेष्वरी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष एवं उन्नयन कार्य।
11. मरार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति (Bhent Mulakat) ।
12. यादव समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।
13. छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।
14. नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ-षिषु हास्पिटल।